नालागढ 25 मार्च,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ नयना वर्मा
उपमंडल के निकूवाल (राजपुरा) स्थित मंदिर श्री बाबा काली नाथ में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया यह भागवत कथा 22 मार्च से शुरू की गई है जो 28 मार्च तक चलेगी। इस भागवत कथा का आयोजन दूसरी बार गांव वासियों के सहयोग से किया गया।
कथा के चौथे दिन पंडित केशव कृष्ण गौतम नंदपुर वालों ने भगवान शिव शंकर व भगवान श्री कृष्ण की महिमा का गुणगान कर उपस्थित श्रद्धालुओं को सराभोर किया।
पंडित केशव कृष्ण गौतम ने कथा के चौथे दिन उपस्थित भक्तजनों को श्रीमद भागवत कथा का रसपान करवाते हुए गजेंद्र मोक्ष की कथा का वर्णन, द्रोपदी चीर हरण की कथा, समुद्र मंथन, वामन भगवान, राम जन्म की कथा एवं भगवान श्री कृष्ण के जन्म की कथा जिसमे भगवान को एक नन्हे स्वरूप में भगवान श्री कृष्ण की झांकी के दर्शन एवं अलग अलग भजनों से भक्तों के हृदय को प्रफुलित किया।
इस मौके पर कथा आयोजको में ओम प्रकाश, हीरा लाल, मनु ,यीशु , राजेंद्र, राहुल, उमाकांत, हरबंस, राकेश शर्मा, हरविंदर, बालकृष्ण, अमन, आदित्य, शिवम, आशु शर्मा, डा. जोगिंदर कोशिक, राकेश, गगन, जसविंदर सिंह, अंकुश जोशी, भोला, बलबीर, बिंदर, देवेंद्र पाल, राधेश्याम, विकास कौशिक, मदन, ओम प्रकाश ओेमा, नाथ पेंटर, मनदीप, काकू, जस्सू, मल्लू सहित अन्य उपस्थित रहे।









