पोस्ट्र निर्माण एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता पर रिपोर्ट।
नालागढ़ 18 अगस्त,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा
राजकीय महाविद्यालय रामशहर द्वारा पोस्ट्र निर्माण एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन 18 अगस्त 2025 को एंटी-रैगिंग सप्ताह के उपलक्ष्य में किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक इस कार्यक्रम का मुख्य विषय “रैगिंग को ना कहें।”रहा।

प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों को रैगिंग जैसी कुप्रथाओं के दुष्परिणामों से अवगत कराना, उन्हें इसके विरुद्ध ठोस कदम उठाने हेतु प्रोत्साहित करना तथा महाविद्यालय परिसर में सुरक्षित और मित्रतापूर्ण वातावरण का निर्माण करना था।
दोनों प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी सृजनात्मकता और रैगिंग के प्रति शून्य सहनशीलता का संदेश प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर कुल 15 विद्यार्थियों ने पोस्टर निर्माण और सुनोगन लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतिभागियों को चार्ट पेपर और रंग प्रदान किए गए थे ताकि गतिविधियाँ सुचारू रूप से सम्पन्न हो सकें।
विद्यार्थियों ने आकर्षक पोस्ट्र और सारगर्भित स्लोगनों के माध्यम से आपसी सम्मान, सौहार्द और गरिमा का संदेश प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु डॉ. सिमरन घिल्डियाल, प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय रामशहर तथा डॉ. तनु कलसी, एंटी रैगिंग समिति की संयोजिका, उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन किया, प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की तथा शैक्षणिक संस्थानों से रैगिंग को समाप्त करने के महत्व पर जोर दिया, जिससे सभी के लिए एक सकारात्मक और सुरक्षित शिक्षा का वातावरण सुनिश्चित हो सके।

संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य रीतु, एंटी रैगिंग समिति की सदस्स, द्वारा किया गया। उन्होंने कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित किया।
यह प्रतियोगिता विद्यार्थियों को अपने विचार प्रस्तुत करने का एक सशक्त मंच प्रदान करने के साथ-साथ रैगिंग मुक्त परिसर के संदेश को भी सुदृढ़ करने में सफल रही। यह कार्यक्रम छात्र समुदाय को संवेदनशील बनाने और महाविद्यालय में अनुशासन एवं आपसी सम्मान की संस्कृति को और सशक्त करने की दिशा में एक सार्थक कदम सिद्ध हुआ।