शिमला 20 अगस्त,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा
युवाओं को सरकारी नौकरियों की गारंटी देने वाली कांग्रेस सरकार का झूठ उजागर हो चुका है।
यह बात नेता विपक्ष कर राम ठाकुर ने कही।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू यह स्पष्ट करें कि जो वह रोजगार देने का आंकड़ा बताते हैं उनमें से पूर्व भाजपा सरकार द्वारा कितनी नौकरियों की औपचारिकताएं पूर्ण की गई हैं यानी उस आंकड़े में पूर्व भाजपा सरकार द्वारा दी गई कितनी नौकरियां हैं?

जय राम ठाकुर ने पूर्व भाजपा सरकार ने युवाओं को नौकरियां देने का काम किया लेकिन उन्हीं नौकरियों का श्रेय लेने के लिए कांग्रेस सरकार समारोह आयोजित कर रही है।

उन्होंने जॉब ट्रेनी पॉलिसी के भविष्ठ को लेकर भी सुक्खू को घेरा और इस बारे में सरकार की स्थिति स्पष्ट करने को कहा ।