/हिमाचल विधान सभा में जॉब ट्रेनीज के मुद्दे पर हंगामा।

हिमाचल विधान सभा में जॉब ट्रेनीज के मुद्दे पर हंगामा।


विपक्ष ने आज इस मुद्दे पर किया वॉकआउट।

शिमला 20 अगस्त
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ टीम

हिमाचल विधान सभा का आज का सत्र भी हंगामा पूर्ण रहा। विपक्ष ने सरकार के जॉब ट्रेनिंग मुद्दे पर सरकार को निरुत्तर कर दिया।


सरकार द्वारा संतोषजनक जवाब न देने पर विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर सदन से वॉक आउट किया।

विधान सभा के बाहर नेता प्रतिपक्ष ने पत्रकारों के सवालों के जुबाब देते हुए कहा कि सरकार विपक्ष के सवालों का ज़बाब नहीं से रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार झूठ की सरकार है।
उनके साथ विपक्षी नेताओं ने सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की ।