/“खाना बनाते समय थूकने” के वायरल विडियो मामले मे मामला दर्ज ।

“खाना बनाते समय थूकने” के वायरल विडियो मामले मे मामला दर्ज ।

नालागढ़ 22 अगस्त,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

हिमाचल के औद्योगिक नगरी बी बी एन में सोश्ल मीडिया पर “खाना बनाते समय खाने मे थूकने” के वायरल विडियो मामले मे थाना बद्दी में अभियोग दर्ज कर लिया गया है।

इस बात की पुष्टी करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि गत दिन से सोश्ल मीडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमे साई रोड बद्दी मे स्थित एक ढाबा पर काम कर रहे युवक द्वारा खाना बनाते समय खाने मे थूकता दिख रहा है |

उन्होंने बताया कि इस संबंध मे पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तसदीक के उपरांत साई रोड बद्दी मे स्थित ढाबा के मालिक व संबन्धित कर्मचारी के विरुद्ध थाना बद्दी मे धारा 271, 272 BNS के अधीन अभियोग पंजीकृत किया गया है व ढाबा मालिक और उक्त कर्मचारी से इस अभियोग मे पूछताछ की जा रही है |


याद रहे कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनने के आसार बनने लगे थे लेकिन पुलिस द्वारा समय पर कार्यवाही करके पूरे प्रकरण को नियंत्रित कर दिया।