शिमला 26 अगस्त,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /वर्मा
हिमाचल की राजधानी शिमला में सिरमौर और कश्मीर के मजदूरों की जगह बिहार और उत्तर प्रदेश की युवकों ने लेनी शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक कभी हर कार्य के लिए उपलब्ध होने वाले कश्मीरी और सिरमौर के मजदूरों के लिए मशहूर लेबर चौक से ले कर बस अड्डों पर भी आज कल उत्तर प्रदेश और बिहार के युवकों ने ले ली है।

सिरमौर और कश्मीरी युवकों ने होटल टूरिस्ट गाईड का कार्य शुरू कर दिया है। शिमला के सब्जी मंडी में भी कुछेक नेपालियों को छोड़ कर बिहारी मजदूरों को देखा जा सकता है।