/चिट्टा तस्करों पर सोलन पुलिस की बड़ी कार्यवाही,86 लाख की अवैध संपत्ति जब्त,

चिट्टा तस्करों पर सोलन पुलिस की बड़ी कार्यवाही,86 लाख की अवैध संपत्ति जब्त,

सोलन, 8 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा ।

जिला सोलन पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए चिट्टा (हेरोइन) कारोबार से अर्जित करीब 86 लाख रुपये की अवैध संपत्तियां जब्त करने का दावा किया हैं।

इस बात का खुलासा आज यहां एक प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने किया ।प्रेस को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब्त संपत्तियों में मकान, प्लॉट, लग्ज़री गाड़ियां और नकदी शामिल हैं। यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना परवाणू में दर्ज मामले की वित्तीय जांच के दौरान की गई।

उन्होंने बताया कि 9 जुलाई 2025 को थाना परवाणू पुलिस ने गश्त के दौरान गुप्त सूचना पर रॉकी कुमार (23), निवासी भैरों की सेर, कालका (हरियाणा) को 25 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया था।

जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी लंबे समय से पंजाब के संदीप कुमार उर्फ अर्जुन उर्फ सैंडी से नशा खरीद रहा था। इसके बाद पुलिस ने 4 अगस्त 2025 को मुख्य सप्लायर संदीप को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि अन्वेषण में पाया गया कि संदीप पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल में लंबे समय से चिट्टा सप्लाई कर रहा था। आरोपी जानबूझकर दूसरों के नाम की सिम कार्ड का उपयोग करता था और फेडरल बैंक के खाते के माध्यम से करोड़ों रुपये का लेनदेन कर रहा था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशे के धंधे से अर्जित संपत्ति में,एक विटारा ब्रेज़ा LDI और एक हुंडई क्रेटा कार,रॉयल एनफील्ड 350 सीसी मोटरसाइकिल,भैरों की सेर (कालका) में 50 गज का प्लॉट और मकान,डेराबस्सी (पंजाब) में 100 गज का प्लॉट और मकान,नकदी और अन्य निवेश शामिल हैं।

सोलन पुलिस ने वर्ष 2024 से अब तक नशा तस्करों की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया में 10 मामलों में 32 आरोपियों/सहयोगियों की कुल 9 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियां जब्त की हैं। इनमें होटल, प्लॉट्स, गाड़ियां और बैंक जमा राशि शामिल हैं।

पिछले दो वर्षों में पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत 206 मामले दर्ज किए, 431 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 61 बड़े अंतरराज्यीय चिट्टा नेटवर्क ध्वस्त किए। इनमें दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी, असम और महाराष्ट्र के 143 से अधिक सप्लायर शामिल हैं, जिनमें 9 नाइजीरियाई नागरिक भी पकड़े गए।

उन्होंने स्पष्ट किया है कि नशा तस्करी के खिलाफ सप्लाई साइड और डिमांड साइड दोनों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।