/रामशहर–नालागढ़ सड़क 15 दिन से बंद, 28 पंचायतों के लोग परेशान।

रामशहर–नालागढ़ सड़क 15 दिन से बंद, 28 पंचायतों के लोग परेशान।

प्रशाशन और नेताओं से सड़क को खुलवाने की मांग।

नालागढ़, 9 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /वर्मा।

रामशहर–नालागढ़– 19 किलोमीटर लंबा सड़क मार्ग पिछले 1 सितंबर से अवरुद्ध होनें के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक़ सड़क बंद हुए 15 दिन बीत चुके हैं, जिससे क्षेत्र की लगभग 28 पंचायतों के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि मार्ग बाधित होने से रोज़मर्रा की आवाजाही, आपातकालीन सेवाएँ और सामान की आपूर्ति प्रभावित हो रही है।

बीमारों और विद्यार्थियों को विशेष कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों ने प्रशासन और स्थानीय नेताओं से मांग की है कि मार्ग को शीघ्र बहाल किया जाए, ताकि आवागमन सामान्य हो सके और क्षेत्रवासियों की समस्याओं का समाधान हो।