बद्दी, 18 सितम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ रजनीश ठाकुर।
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की एक दवा निर्माण कंपनी फाइन फार्मा में बुधवार शाम करीब 5:30 बजे अचानक भीषण आग लग गई।
आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। अंदर फंसे सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।

एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। घटना में किसी कर्मचारी को कोई नुकसान नहीं पहुँचा है, लेकिन कंपनी को लाखों रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार, कंपनी में बीते दो दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित थी, जिस कारण मशीनें और अन्य यूनिट पूरी तरह चालू नहीं थीं। यही कारण रहा कि कामगारों की जान बच गई, अन्यथा हादसा और बड़ा हो सकता था।
घटना के बाद कंपनी के प्लांट हेड ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया। पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।