/बीबीएन में यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 341 वाहन चालकों के चालान।

बीबीएन में यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 341 वाहन चालकों के चालान।

नालागढ़ 18 सितंबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

औद्योगिक नगरी बीबीएन की सड़कों की हालत इतनी खराब है कि अगर किसी दूसरे पश्चिमी देश में ऐसी हालात होती तो संबंधित विभाग पर करोड़ों का जुर्माना और लोगों के नुकसान की भरपाई के आदेश हो गए होते लेकिन हमारे देश में स्थिति विपरीत है ,यहां पुलिस आम जनता को ही हर चीज के लिए जिम्मेदार ठहराती है।

बीबीएन में भी यही स्थिति देखने को मिल रहीं है आए दिन पुलिस लोगों के मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सैकड़ों चालान कर रही है।आज भी पुलिस ने 341 वाहनों के चालान किए ।

इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि बद्दी पुलिस द्वारा विशेष अभियान के अन्तर्गत सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से खतरनाक व लापरवाही से गाड़ी चलाने, बिना नंबर प्लेट व अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम (MV ACT) के तहत सख्त कार्रवाई करते हुए अलग-अलग शीर्षकों में 341 चालान किए।

बद्दी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।