/यमुनानगर में आत्म-साक्षात्कार कार्यक्रम आज 18 से 20 सितम्बर तक।

यमुनानगर में आत्म-साक्षात्कार कार्यक्रम आज 18 से 20 सितम्बर तक।

यमुनानगर (हरियाणा)18 सितंबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो /वर्मा

हरियाणा के यमुनानगर में आत्म-साक्षात्कार से जुड़ा तीन दिवसीय विशेष स्कूल कार्यक्रम 18 से 20 सितम्बर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक़ इस कार्यक्रम में सहभागी धर्मशाला से प्रातः विद्यालय जाकर आध्यात्मिक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे और दोपहर को वापसी के उपरांत सामूहिक भोजन का आयोजन होगा।

कार्यक्रम की शुरुआत 17 सितम्बर की शाम 5 बजे धर्मशाला में बैठक से होगी, जिसमें विद्यालय से संबंधित आवश्यक निर्देश एवं प्रोटोकॉल साझा किए जाएंगे।

आज 18 सितम्बर को सुबह 6:30 बजे नाश्ते के बाद 7:00 बजे विद्यालय के लिए प्रस्थान किया गया है । दोपहर में भोजन के उपरांत शाम 5 बजे धर्मशाला में “वीरवार सेंटर” का आयोजन होगा, जिसके पश्चात् चाय-पानी की व्यवस्था रहेगी।

19 सितम्बर को भी सुबह विद्यालय का कार्यक्रम रहेगा। वहीं शाम 5 बजे धर्मशाला में भजन, प्रचार-प्रसार संबंधी जानकारी एवं प्रश्नोत्तर सत्र सहित विशेष सेमिनार का आयोजन होगा। आयोजकों ने विशेष रूप से आग्रह किया है कि यदि कोई प्रतिभागी विद्यालय कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाता है, तो वह शाम के इस सेमिनार में अवश्य पहुंचे। रात 8 बजे सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी की जाएगी।

20 सितम्बर को समापन दिवस होगा। इस दिन भी प्रातः 6:30 बजे नाश्ते के उपरांत 7:00 बजे धर्मशाला से विद्यालय के लिए प्रस्थान और दोपहर 2:30 बजे वापसी के उपरांत सामूहिक भोजन का आयोजन होगा।

पूरे कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों और प्रतिभागियों को आत्म-साक्षात्कार के माध्यम से आंतरिक शांति एवं आध्यात्मिक उन्नति की ओर अग्रसर करना है।