25 सितम्बर को होगा अहम फैसला।
नालागढ़ 19 सितंबर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /वर्मा
नालागढ़ ट्रक यूनियन में लंबे समय से चल रहा विवाद सुलझने के बजाय और गहराता जा रहा है। हाल ही में नालागढ़ में आयोजित जलास में यूनियन की सत्ता पर काबिज गुट के प्रति ट्रक ऑपरेटर्स ने गहरा अविश्वास जताया। वहीं बद्दी में बुलाए गए जलास में भी सत्ताधारी गुट को अपेक्षित समर्थन नहीं मिल सका।

25 सितम्बर को नालागढ़ ट्रक यूनियन के कार्यालय परिसर में होने वाले चुनाव को लेकर ऑपरेटर्स में सकारात्मक माहौल बनता दिखाई दे रहा है। बड़ी संख्या में ट्रक ऑपरेटर्स चुनाव के समर्थन में खड़े हैं।

इसके विपरीत, बद्दी में हुए जलास में सत्ताधारी गुट ने ऑपरेटर्स से इस चुनाव का बहिष्कार करने की अपील की है।

नालागढ़ और बद्दी दोनों ही जगहों के ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन को अलग नहीं करना चाहते। हालांकि, पुरानी कार्यकारिणी की कार्यशैली को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। इसी कारण नई कार्यकारिणी के गठन की मांग लगातार तेज हो रही है।

अब सबकी निगाहें 25 सितम्बर को होने वाले जलास पर टिकी हैं। इस बैठक में यदि बहुमत चुनाव के पक्ष में रहता है तो यूनियन में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं, यह देखना अहम होगा कि सत्ता पर काबिज गुट इस जनादेश को रोक पाने में कितना सफल रहता है।