सोलन (परवाणू), 24 सितम्बर ,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा
पुलिस थाना परवाणू ने चोरी के एक मामले का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला एफआईआर नंबर 94/2025 दिनांक 23-09-2025 को दर्ज किया गया था, जिसमें परवाणू सेक्टर-4 निवासी हरजीत सिंह ने शिकायत दी थी कि 16/17 सितम्बर की रात उनके मकान मालिक के घर का ताला तोड़कर अज्ञात व्यक्ति बाथरूम के नलके और कंट्रोलर चोरी करके ले गया।

चोरी किए गए सामान की कीमत लगभग 7,000 रुपये आंकी गई थी।
पुलिस टीम ने शिकायत के आधार पर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया। फुटेज में एक व्यक्ति को रात के समय चोरी किया सामान अपनी स्कूटी पर लादकर ले जाते हुए पाया गया।
तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी की पहचान रोहित (26) पुत्र बीरेश निवासी सेक्टर-4, परवाणू, तहसील कसौली, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश के रूप में की गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी में प्रयुक्त स्कूटी भी कब्जे में ले ली है।

आरोपी को 24 सितम्बर 2025 को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है और उसके खिलाफ पानी के मीटर चोरी करने का मामला दर्ज है।
पुलिस आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की विस्तृत पड़ताल कर रही है।










