/बद्दी में गांजा रखने के आरोप में बिहारी युवक काबू । न्यायालय ने भेजा चार दिन के पुलिस रिमांड पर ।

बद्दी में गांजा रखने के आरोप में बिहारी युवक काबू । न्यायालय ने भेजा चार दिन के पुलिस रिमांड पर ।


चंबा 8 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो

गत दिवस पुलिस थाना बद्दी के अंतर्गत स0उ0नि0 प्रताप सिहं अनवेष्णाधिकारी पुलिस थाना बद्दी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गुल्लरवाला में बिहार के छपरा निवासी जनार्दन के पुत्र आरोपी गोविन्द कुमार के कब्जे से उसके द्वारा कमरे में छिपाकर रखा हुआ 4.924 किलोग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने इस के विरूघ्द कार्यवाही करते हुए थाना बद्दी में एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के अधीन अभियोग पंजीकृत किया है । आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय अदालत मे पेश करने के बाद चार दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।