छह हजार लोगों को मिलेगा रोजगार ।
शिमला, 14 अक्तूबर
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/वर्मा
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में सोमवार को हुई सिंगल विंडो बैठक में हिमाचल प्रदेश में 14 नए उद्योगों की स्थापना और 14 मौजूदा उद्योगों के विस्तार को मंजूरी प्रदान की गई।
मिली जानकारी के मुताबिक़ इन प्रस्तावों के लागू होने से प्रदेश में लगभग 1734.65 करोड़ रुपये का निवेश आएगा तथा करीब छह हजार लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वीकृत उद्योगों को अगले पांच महीनों के भीतर धरातल पर उतारा जाए ताकि निवेश और रोजगार सृजन की प्रक्रिया शीघ्र शुरू हो सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक निवेश को लेकर देशभर के उद्यमियों में उत्साह है और राज्य सरकार उन्हें एक ही छत के नीचे सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार विशेष रूप से हरित उद्योगों जैसे आईटी, आईटीईएस और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े निवेश को आकर्षित करने पर बल दे रही है, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ सतत विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।
उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि निवेशकों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि हिमाचल देश के अग्रणी निवेश गंतव्यों में अपनी पहचान बनाए रखे।










