/पुलिस लाइन में अपराध व पुलिस कर्मियों के वैलफेयर बैठक आयोजित।

पुलिस लाइन में अपराध व पुलिस कर्मियों के वैलफेयर बैठक आयोजित।

सोलन, 13 अक्तूबर
हिम नयन न्यूज़ ब्यूरो/ वर्मा

पुलिस लाइन सोलन के सभागार में सोमवार को जिला स्तरीय अपराध समीक्षा एवं पुलिस कर्मियों के कल्याण (वेलफेयर) से संबंधित मासिक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने की, जिसमें जिले के सभी पर्यवेक्षक अधिकारी, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय और पुलिस लाइन सोलन के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

मिली जानकारी के मुताबिक बैठक के दौरान वर्ष 2025 में जिले में घटित व दर्ज किए गए आपराधिक मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई।

पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि थानों में लम्बित पड़े मामलों का शीघ्र निपटारा किया जाए और विशेष रूप से एक वर्ष से अधिक पुराने मामलों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कर संबंधित न्यायालय में अंतिम रिपोर्ट प्रेषित करें।

उन्होंने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि संगीन अपराधों, मादक पदार्थों की तस्करी और साईबर अपराधों पर विशेष निगरानी रखी जाए तथा इनसे संबंधित मामलों में आरोपियों के विरुद्ध शीघ्र कानूनी कार्यवाही कर रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत की जाए।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक थाना और चौकी क्षेत्र में जनजागरण अभियान चलाकर युवाओं व विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव और साईबर ठगी से बचाव के उपायों के बारे में जागरूक किया जाए।

आगामी दीपावली और अन्य त्योहारों को ध्यान में रखते हुए सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश भी दिए गए।

इसके अतिरिक्त बैठक में पुलिस कर्मचारियों के कल्याण संबंधी मुद्दों पर चर्चा की गई और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी कर्मचारी ईमानदारी, अनुशासन और समर्पण भावना से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें, किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता या लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राज कुमार, उपमंडल पुलिस अधिकारी परवाणू सुश्री मेहर पंवर (भा.पु.से.), उपमंडल पुलिस अधिकारी दाड़लाघाट संदीप शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल धौल्टा, उप पुलिस अधीक्षक लीव रिजर्व अशोक चौहान, सहित सभी थाना और चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।