— हेरोइन और गांजा सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
नालागढ़(बद्दी), 14 अक्तूबर ,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा।
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बद्दी पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार कर हेरोइन और गांजा की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने इन मामलों में NDPS Act की संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
किशनपुरा में 6.23 ग्राम हेरोइन सहित दो तस्कर गिरफ्तार
पहली कार्रवाई पुलिस थाना मानपुरा के अंतर्गत की गई, जहां गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने किशनपुरा स्थित गलेंमार्क कंपनी के पास एक सुनसान स्थान पर खड़ी स्विफ्ट कार (नंबर HP12K-8781) की तलाशी ली।

कार में सवार दो व्यक्तियों की पहचान सरवजीत सिंह उर्फ चीमा (32 वर्ष) पुत्र खुशी राम, निवासी गांव किशनपुरा, तहसील बद्दी, जिला सोलन और देवेंद्र सिंह (30 वर्ष) पुत्र रागुवीर सिंह, निवासी गांव चूंटा, तहसील आनंदपुर साहिब, जिला रूपनगर (पंजाब) के रूप में हुई।
तलाशी के दौरान पुलिस ने कार से 6.23 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद की।
दोनों आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने NDPS Act की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है ताकि नशे की आपूर्ति के स्रोत और नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
बद्दी में 4 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद, बिहार निवासी गिरफ्तार
इसी क्रम में पुलिस थाना बद्दी की टीम ने भी एक अन्य कार्रवाई में बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया है। पुलिस ने मलपुर अनाज मंडी के समीप पानी की टंकी के पास बनी पार्किंग से बिना नंबर प्लेट वाली सफेद स्कूटी की तलाशी ली।
जांच में पुलिस को स्कूटी से 4 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद हुआ। आरोपी की पहचान करन कुमार (20 वर्ष) पुत्र श्री राम जतन सिंह, निवासी गांव रघुनाथपुर, तहसील व थाना सीतामढ़ी, जिला नवादा, बिहार के रूप में हुई।
आरोपी के पास गांजा रखने या बेचने का कोई वैध दस्तावेज नहीं पाया गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर NDPS Act की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस नशे की सप्लाई चेन और अन्य शामिल व्यक्तियों की तलाश में जुटी है।
एसपी बद्दी ने दी सख्त चेतावनी, जनता से सहयोग की अपील
पुलिस अधीक्षक बद्दी ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे नशीली दवाओं के खिलाफ पुलिस की मुहिम में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।