नालागढ़ 15 अक्टूबर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा
राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के तत्वावधान में 15 एवं 16 अक्तूबर 2025 तक चलने वाली दो दिवसीय इंटर कॉलेज कुश्ती चैंपियनशिप (महिला वर्ग) सत्र 2025-26 का बुधवार को विधिवत शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर एस.डी.एम. नालागढ़ नरेंद्र कुमार अहलूवालिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से किया गया। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि को बैज, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सपना संजय पंडित ने स्वागत भाषण में कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं — ये अनुशासन, धैर्य, परिश्रम और नेतृत्व जैसे गुण सिखाते हैं।

मुख्य अतिथि अहलूवालिया ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि “चाहे शिक्षा हो या खेल, हर क्षेत्र में प्रतियोगिता बढ़ रही है। जीत और हार जीवन का हिस्सा हैं, लेकिन प्रयास कभी नहीं रुकना चाहिए।” उन्होंने खिलाड़ियों को प्रदेश व देश का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दीं।

इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 13 महाविद्यालयों के 55 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
आज के मुकाबलों का विवरण:
50 किलोग्राम भार वर्ग में — रितिका (एफ.डी.पी.डी.सी. मंडमयानी) ने आरती (जी.सी. सोलन) को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
57 किलोग्राम भार वर्ग में — पलक (जी.सी. नालागढ़) ने कशिश (जी.सी. सोलन) को हराया; वहीं अंकिता (जी.सी. संजौली) ने स्वाति जसवाल (जी.सी. नाहन) को मात दी।
76 किलोग्राम भार वर्ग में — नैन्सी ठाकुर (जी.सी. हमीरपुर) ने दिया (जी.सी. नालागढ़) को हराया; सैजल गुलेरिया (जी.सी. धर्मशाला) ने अक्षिता देवी (जी.सी. देहरी) को पराजित किया।
आज कुल 10 भार वर्गों की कुश्तियाँ कराई गईं।
फाइनल मैच निम्न वर्गों में होंगे:
53 किग्रा: गुलज़ारो (जी.सी. हमीरपुर) बनाम रितु शर्मा (जी.सी. नाहन)
55 किग्रा: सिया (जी.सी. नूरपुर) बनाम रितिका (जी.सी. हमीरपुर)
59 किग्रा: कोमल काली (जी.सी. चुवाड़ी) बनाम नैन्सी (जी.सी. ऊना)
62 किग्रा: बबली (एस.वी.जी.सी. घुमारवीं) बनाम कनिका (जी.सी. देहरी)
65 किग्रा: अंकिता कुमारी (जी.सी. हमीरपुर) बनाम श्रिया (जी.सी. देहरी)
68 किग्रा: ज्योति (जी.सी. संजौली) बनाम गुंजन ठाकुर (जी.सी. सोलन)
72 किग्रा: अनुराधा (राजकीय महाविद्यालय ऊना) बनाम शबनम (राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला)
कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से आए ऑब्ज़र्वर एवं तकनीकी अधिकारी — रिटायर्ड प्रो॰ जगदीश कुमार, सूर्जन सिंह, श्रीमती अंकिता ठाकुर, मुनीश कुमार, बाल किशन तथा श्रीमती शशि किरण बाला — विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इसके अतिरिक्त विभिन्न महाविद्यालयों के टीम इंचार्ज, पीटीए, ओएसए सदस्य, सीएससीए प्रतिनिधि, कॉलेज के रिटायर्ड प्रोफेसर, शिक्षक व गैर-शिक्षक वर्ग तथा छात्र-छात्राएँ भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।