/PWD कार्यालय के चालक रेस्ट रूम में कर्मचारी मृत पाया गया।

PWD कार्यालय के चालक रेस्ट रूम में कर्मचारी मृत पाया गया।

अधिक शराब सेवन से हुई मौत की आशंका

सोलन 15 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/वर्मा

आज सोलन में PWD थर्ड सर्कल कार्यालय, शूलिनी माता मंदिर चौक के समीप स्थित चालक रेस्ट रूम में एक कर्मचारी मृत अवस्था में पाया गया। मृतक की पहचान दीपक चौहान (उम्र 41 वर्ष), निवासी गांव पबीयाणा, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर के रूप में हुई है, जो इन दिनों सोलन में PWD तृतीय सर्कल कार्यालय में क्लर्क के रूप में कार्यरत था।

घटना की सूचना पुलिस चौकी शहर सोलन को दी गई, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँची। मौके पर श्री जोगिंद्र सिंह और PWD के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, मृतक की पत्नी सुशमा ठाकुर ने बताया कि दीपक 13 अक्तूबर से घर नहीं लौटा था। जब कार्यालय के चालक रेस्ट रूम में जाकर देखा गया तो दीपक चौहान बिस्तर पर औंधे मुँह अचेत अवस्था में पड़ा हुआ मिला।

सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर मृतक के शरीर का निरीक्षण, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की। जांच के दौरान मृतक के शरीर पर किसी भी चोट के निशान नहीं पाए गए, केवल नाक से खून निकला हुआ और शरीर के कुछ हिस्सों का रंग नीला पड़ा हुआ पाया गया।

कमरे से बियर, अंग्रेजी शराब की बोतलें, गिलास और नमकीन के पैकेट बरामद किए गए, जिन्हें पुलिस ने कब्जे में लिया।

पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि दीपक चौहान को शराब पीने की पुरानी आदत थी और वह कई बार घर नहीं लौटता था। परिजनों ने उसकी मृत्यु पर किसी भी प्रकार के संदेह से इंकार किया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि अत्यधिक शराब सेवन के कारण हृदय गति रुकने से मृत्यु हुई होगी।

पुलिस ने मृतक के फार्म 25.39 व 25.35 A,C पूरे कर शव को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन (R/H Solan) पहुँचाया, जहाँ चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया। शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों — पत्नी, बहन एवं अन्य रिश्तेदारों — को अंतिम संस्कार हेतु सौंप दिया गया।

मेडिकल ऑफिसर की प्रारंभिक राय के अनुसार, दीपक चौहान की मृत्यु हृदय गति रुकने (Cardiac Arrest) से हुई है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं बिसरा सैंपल को रासायनिक परीक्षण हेतु SFSL जुन्गा भेजा जाएगा।

पुलिस ने मामले में धारा 194 BNSS के अंतर्गत कार्रवाई शुरू कर दी है।