/बीबीएन में रिश्वतखोरी की गंध, सतर्कता विभाग हुआ सक्रिय — औद्योगिक क्षेत्र में गुप्त निगरानी शुरू

बीबीएन में रिश्वतखोरी की गंध, सतर्कता विभाग हुआ सक्रिय — औद्योगिक क्षेत्र में गुप्त निगरानी शुरू

बद्दी, 16 अक्टूबर
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/वर्मा


हिमाचल प्रदेश की औद्योगिक नगरी बीबीएन (बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़) में सरकारी कर्मचारियों द्वारा औद्योगिक इकाइयों के कार्यों को जानबूझकर लंबित कर रिश्वत के लिए दबाव बनाने की शिकायतों के बाद सतर्कता एवं एंटी करप्शन विभाग हरकत में आ गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, विभाग को यह गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ सरकारी कर्मचारी उद्योगों के कामकाज में बिना वजह देरी कर रहे हैं और त्योहारों के अवसर पर “दीपावली के तोहफों” के नाम पर रिश्वत मांगने की कोशिशें कर रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, शिकायतों की गंभीरता को देखते हुए सतर्कता विभाग के अधिकारी बीबीएन क्षेत्र का गुप्त निरीक्षण कर रहे हैं। यह दौरे पूरी तरह से गोपनीय रखे गए हैं ताकि किसी भी संदिग्ध कर्मचारी को पहले से भनक न लगे।

विभागीय सूत्रों का कहना है कि उद्योगपतियों से जबरन लाभ लेने या फाइलें अटकाने वाले कर्मचारियों पर जल्द कार्रवाई की जा सकती है। इस पूरे मामले पर विभाग कड़ी निगरानी बनाए हुए है और रिश्वत के मामलों में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

उद्योग जगत में इस कार्रवाई की चर्चा तेज हो गई है। कई उद्योग प्रतिनिधियों ने उम्मीद जताई है कि यदि यह जांच ईमानदारी से पूरी हुई तो बीबीएन में भ्रष्टाचार पर अंकुश लग सकेगा।

बीबीएन क्षेत्र राज्य का सबसे बड़ा औद्योगिक केंद्र है, जहां हजारों छोटे-बड़े उद्योग संचालित हैं। विभाग की यह सक्रियता औद्योगिक वातावरण को पारदर्शी और भ्रष्टाचारमुक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।