/राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में दो दिवसीय महिला अंतर-महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न

राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में दो दिवसीय महिला अंतर-महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न

मुख्य अतिथि रहे नालागढ़ विधायक हरदीप सिंह बावा — हमीरपुर कॉलेज ओवरऑल विजेता घोषित

नालागढ़, 16 अक्टूबर,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो /वर्मा

राजकीय महाविद्यालय नालागढ़ में आयोजित दो दिवसीय अंतर-महाविद्यालय महिला कुश्ती प्रतियोगिता का समापन वीरवार को हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नालागढ़ के विधायक हरदीप सिंह बावा ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर ने 25 अंकों के साथ ओवरऑल विजेता ट्रॉफी जीती, जबकि राजकीय महाविद्यालय संजौली 20 अंकों के साथ द्वितीय और राजकीय महाविद्यालय सोलन 15 अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहा।

समारोह के दौरान प्राचार्या डॉ. सपना संजय पंडित ने पुष्पगुच्छ और बैज लगाकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। अपने स्वागत भाषण में उन्होंने छात्राओं को खेलों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि श्री बावा ने कहा कि “खेल जीवन का अभिन्न अंग हैं। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है। खेलों से अनुशासन, आत्मविश्वास और मानसिक दृढ़ता बढ़ती है।” साथ ही उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और नशा-मुक्त समाज निर्माण में सहयोग देने का भी आह्वान किया।

विजेताओं का प्रदर्शन

50 किग्रा वर्ग: स्वर्ण – रितिका (एफडीपीडीसी मंडमैनी), रजत – आस्था (संजौली), कांस्य – तनीषा (नूरपुर) एवं आरती (सोलन)

53 किग्रा वर्ग: स्वर्ण – गुलज़ारो (हमीरपुर), रजत – रितु शर्मा (नाहन), कांस्य – पलक (देहरी) एवं यामिनी (सोलन)

55 किग्रा वर्ग: स्वर्ण – रितिका (हमीरपुर), रजत – सिया (नूरपुर), कांस्य – स्वाति देवी (देहरी) एवं तमन्ना चौधरी (ऊना)

57 किग्रा वर्ग: स्वर्ण – पलक (नालागढ़), रजत – अंकिता (संजौली), कांस्य – कशिश (सोलन) एवं स्वाति जसवाल (नाहन)

59 किग्रा वर्ग: स्वर्ण – नैन्सी (ऊना), रजत – कोमल कली (चुवाड़ी), कांस्य – तमन्ना (नालागढ़) एवं मनदीप कौर (नूरपुर)

62 किग्रा वर्ग: स्वर्ण – बबली (घुमारवीं), रजत – कनिका (देहरी), कांस्य – राधिका शर्मा (ऊना) एवं कृतिका (सोलन)

65 किग्रा वर्ग: स्वर्ण – अनीता कुमारी (हमीरपुर), रजत – श्रेया (देहरी), कांस्य – रिया (सोलन) एवं साक्षी (संजौली)

68 किग्रा वर्ग: स्वर्ण – ज्योति (संजौली), रजत – गुंजन (सोलन), कांस्य – प्रियंका चंदेल (नालागढ़)

72 किग्रा वर्ग: स्वर्ण – शबनम (सोलन), रजत – अनुराधा (ऊना), कांस्य – पायल (नालागढ़) एवं रिया मेहता (संजौली)

76 किग्रा वर्ग: स्वर्ण – नैन्सी ठाकुर (हमीरपुर), रजत – अक्षिता देवी (देहरी), कांस्य – सेजल गुलेरिया (धर्मशाला) एवं दीया (नालागढ़)

मुख्य अतिथि द्वारा सभी विजेताओं को मेडल और मोमेंटो प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से आए पर्यवेक्षकों, तकनीकी अधिकारियों एवं टीम इंचार्जों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में पीटीए, ओएसए, सीएससीए के सदस्य, सेवानिवृत्त प्रोफेसर, शिक्षक वर्ग, गैर-शिक्षक वर्ग और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पूरे परिसर में खेल भावना और उत्साह का माहौल देखने को मिला। समापन के साथ ही विजेताओं और प्रतिभागियों को अगले वर्ष की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएँ दी गईं।