/राजकीय उच्च विद्यालय लडोग में “नशा मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

राजकीय उच्च विद्यालय लडोग में “नशा मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

सोलन( अर्की)16 अक्टूबर ,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा

राजकीय उच्च विद्यालय लडोग में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत आज एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक़ इस अवसर पर विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों ने एक स्वर में एंटी ड्रग शपथ ली, जिसमें सभी ने नशे से दूर रहने और समाज को इसके प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में सीएचओ कुंहर और उनकी टीम की आशा वर्करों ने छात्रों को यौन उत्पीड़न की रोकथाम, जननात्मक स्वास्थ्य और संतुलित आहार के महत्व पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। वक्ताओं ने विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने, मानसिक और शारीरिक रूप से सक्रिय रहने तथा नशे जैसी बुराइयों से बचने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (SMC) की बैठक भी आयोजित की गई। बैठक में विद्यालय के विकास कार्यों, छात्र कल्याण योजनाओं तथा स्वच्छ और नशामुक्त वातावरण बनाए रखने से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

मुख्याध्यापिका ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच, आत्मअनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करते हैं।

कार्यक्रम में सभी अध्यापकगण, SMC प्रधान एवं सदस्य, अभिभावक और छात्र-छात्राएँ उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे। विद्यालय परिसर में “नशा मुक्त समाज” का संदेश गूंज उठा।