शिमला (बद्दी) 17 अक्तूबर ;
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /वर्मा।
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में हाल ही में हुए गोलीकांड, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सरकार पर तीखा प्रहार किया है।
उन्होंने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक बताते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में अपराधी और दबंग तत्व बेकाबू हो चुके हैं, जबकि पुलिस अपराध नियंत्रण के बजाय “सत्ता के संरक्षण में अन्य कार्यों” में व्यस्त दिखाई दे रही है।

उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाएं प्रदेश की छवि को धूमिल कर रही हैं और आम नागरिकों में भय का माहौल है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने मांग की कि राज्य सरकार तुरंत प्रभावी कदम उठाए ताकि अपराध पर लगाम लग सके और प्रत्येक हिमाचली नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च जिम्मेदारी है और इस दिशा में कठोर कार्रवाई आवश्यक है।