/परवाणू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10.50 ग्राम चिट्टा सहित तस्कर गिरफ्तार

परवाणू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 10.50 ग्राम चिट्टा सहित तस्कर गिरफ्तार

सोलन (परवाणू), 18 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा।

जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई ने नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना परवाणू क्षेत्र में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने एक युवक को 10.50 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) सहित गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 16 अक्तूबर 2025 को विशेष अन्वेषण इकाई की टीम थाना परवाणू क्षेत्र में गश्त व नाकाबंदी के दौरान मौजूद थी, तभी गुप्त सूचना मिली कि पिंजौर (हरियाणा) की ओर से एक स्विफ्ट कार (TTR नंबर) परवाणू की ओर आ रही है, जिसे मनेन्द्र उर्फ मोंटू नामक व्यक्ति चला रहा है।

सूचना के मुताबिक, आरोपी लंबे समय से चिट्टा/हेरोइन की सप्लाई का कारोबार करता है और उक्त गाड़ी में नशे की खेप लेकर धर्मपुर, कुमारहट्टी और सोलन क्षेत्रों में सप्लाई करने वाला है।

सूचना के आधार पर टीम ने तुरंत नाकाबंदी कर वाहन को रोका और तलाशी ली, जिसमें चालक मनेन्द्र उर्फ मोंटू पुत्र दिलबाग सिंह, निवासी गांव शाही, डाकखाना धर्मपुर, तहसील कसौली, जिला सोलन (उम्र 37 वर्ष) से 10.50 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई।

पुलिस ने मौके पर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और स्विफ्ट कार को कब्जे में लेकर जब्त किया गया। थाना परवाणू में मामला FIR संख्या 101/2025, दिनांक 16-10-2025, धारा 21 NDPS अधिनियम के अंतर्गत दर्ज कर लिया गया है।

आरोपी को न्यायालय से पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है, ताकि उससे नशा तस्करी नेटवर्क के बारे में विस्तृत पूछताछ की जा सके।

पुलिस अब आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड और संभावित नेटवर्क की जांच कर रही है।