/दाड़लाघाट में दो युवक चिट्टा सहित गिरफ्तार मामला दर्ज

दाड़लाघाट में दो युवक चिट्टा सहित गिरफ्तार मामला दर्ज

सोलन, 18 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /वर्मा।

सोलन जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (SIU) ने नशा तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

टीम ने पुलिस थाना दाड़लाघाट क्षेत्र में गश्त के दौरान दो युवकों को चिट्टा (हेरोइन) सहित गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, गश्त के दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि सुल्ली स्थित अंबुजा कंपनी के कोयला यार्ड में एक ट्रक चालक अपने साथी के साथ ट्रक के अंदर बैठकर चालकों एवं स्थानीय युवकों को चिट्टा बेच रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर दबिश दी और ट्रक में बैठे दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया।

पूछताछ में आरोपियों की पहचान कमल देव पुत्र श्री देव राज, निवासी गाँव धोबटन, डाकखाना दाड़लाघाट, तहसील अर्की, जिला सोलन (उम्र 27 वर्ष) और राहुल ठाकुर पुत्र श्री जीत राम, निवासी गाँव बडाल, डाकखाना पारनु, तहसील अर्की, जिला सोलन (उम्र 25 वर्ष) के रूप में हुई। दोनों के कब्जे से लगभग तीन ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई।

पुलिस ने मौके पर ही ट्रक को जब्त कर कब्जे में लिया तथा दोनों आरोपियों के खिलाफ FIR संख्या 74/2025, दिनांक 18-10-2025, धारा 21, 29 ND&PS Act के तहत मामला पुलिस थाना दाड़लाघाट में दर्ज किया गया है।

जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है तथा उनके पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है।

पुलिस ने कहा कि नशे के खिलाफ अभियान को और तेज किया जाएगा ताकि क्षेत्र में इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर पूर्ण विराम लगाया जा सके।