सोलन 21 जनवरी,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने बताया कि वर्ष 2026 के लिए उपमंडल नालागढ़ एवं बद्दी में निम्न तिथियों पर स्थानीय अवकाश घोषित किए गए हैं
13 जनवरी (सोमवार) – मेला पीरस्थान, नालागढ़ / लोहड़ी मेला, बाबा हरिपुर साहिब
03 जून (मंगलवार) – मेला शीतला माता, नालागढ़
27 अक्तूबर (सोमवार) – छठ पूजा
यह अवकाश केवल संबंधित उपमंडलों के दायरे में लागू होंगे।
आदेश की प्रतिलिपि सभी विभागों व मीडिया को प्रेषित की गई है ताकि इसकी व्यापक जानकारी दी जा सके।