/बरोटीवाला गोलीकांड मामला — आरोपी गिरफ़्तार, चार दिन का पुलिस रिमांड मंजूर

बरोटीवाला गोलीकांड मामला — आरोपी गिरफ़्तार, चार दिन का पुलिस रिमांड मंजूर

नालागढ़ (बद्दी), 21 अक्तूबर ,
हिम नयन न्यूज/ब्यूरो/वर्मा

थाना बरोटीवाला के अंतर्गत गांव साईं में 17 अक्तूबर 2025 को हुए गोलीकांड प्रकरण, जिसमें पूर्व उपप्रधान सोहन सिंह को उनके पड़ोसी सुरेश कुमार उर्फ आूकू पुत्र रघुवीर निवासी गांव खाली द्वारा गोली मारी गई थी, के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।

मिली जानकारी के मुताबिक गठित विशेष पुलिस टीम के सतत प्रयासों से आरोपी सुरेश कुमार को गत दिवस 20 अक्तूबर 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया ।

इस बात की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि आज 21 अक्तूबर 2025 को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से अदालत ने आरोपी को चार दिन के पुलिस रिमांड (24 अक्तूबर 2025 तक) पर भेजने के आदेश दिए।

उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि घटना से जुड़े सभी तथ्यों और कारणों का पूर्ण रूप से खुलासा किया जा सके।

यह जांच पुलिस अधीक्षक बद्दी के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में गठित विशेष पुलिस टीम द्वारा प्राथमिकता के आधार पर जारी है।