/अर्की विधानसभा क्षेत्र में अंदर ही अंदर सुलगने लगी राजनीति की चिंगारी

अर्की विधानसभा क्षेत्र में अंदर ही अंदर सुलगने लगी राजनीति की चिंगारी

अर्की, 21 अक्तूबर 2025:
हिमाचल प्रदेश के अर्की विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक हलचल तेज़ होती जा रही है। यह वही क्षेत्र है, जहां की जनता ने कभी पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय राजा वीरभद्र सिंह को विधायक चुनकर भेजा था।

पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा की अंतरकलह और संगठनात्मक कमजोरियों का लाभ उठाते हुए कांग्रेस के संजय अवस्थी ने यह सीट जीती थी। हालांकि कांग्रेस सरकार के तीन वर्ष बीतने के बाद भी क्षेत्र में कोई उल्लेखनीय विकास कार्य नहीं हुआ है। कई नागरिकों का कहना है कि पिछली सरकार की अधूरी योजनाओं और त्रुटियों को सुधारने के बजाय उन पर मिट्टी डाल दी गई है।

वर्तमान में क्षेत्र के कुछ स्थानीय नेताओं की आपसी प्रतिस्पर्धा और कर्मचारी तबादलों की राजनीति से जनता में असंतोष व्याप्त है। भाजपा कार्यकर्ताओं में भी पिछले चुनाव में सीट गंवाने का मलाल अब भी बना हुआ है, और संगठन नए सिरे से रणनीति बनाने में जुटा है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि अर्की में बढ़ती राजनीतिक गर्माहट आने वाले पंचायत चुनावों में स्पष्ट रूप से दिखाई दे सकती है, क्योंकि यहां की विकासहीनता और गुटबाजी अब अंदर ही अंदर ज्वालामुखी का रूप ले रही है।