/PGIMER चंडीगढ़ में पटाखों से घायल 17 मरीजों का उपचार

PGIMER चंडीगढ़ में पटाखों से घायल 17 मरीजों का उपचार


प्लास्टिक सर्जरी विभाग ने की सफल सर्जरी, सतर्कता बरतने की अपील

चंडीगढ़, 22 अक्तूबर ,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के प्लास्टिक सर्जरी विभाग में अब तक पटाखों से घायल कुल 17 मरीजों का उपचार किया गया है। इनमें से 7 मरीज पहले दिन और 10 मरीज आज रिपोर्ट हुए।

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, 7 मरीजों को हाथों में चोटें, 3 को चेहरे पर गंभीर घाव, और 2 मरीजों को पैरों में ऐसी चोटें आईं जिनमें ऑर्थोप्लास्टिक हस्तक्षेप की आवश्यकता पड़ी। पांच मरीजों की सर्जरी एडवांस ट्रॉमा सेंटर (ATC) में की गई, जबकि पांच मरीजों को हल्की जलन की वजह से उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल पाराशर ने कहा, “हर त्योहारी मौसम में पटाखों से होने वाली चोटें हमें यह याद दिलाती हैं कि थोड़ी सी लापरवाही भी जीवनभर की विकलांगता का कारण बन सकती है। विशेष रूप से बच्चों के लिए सावधानी और निगरानी बेहद ज़रूरी है।”