सनातन परिवार द्वारा आयोजन, भक्तों के लिए निःशुल्क बस सेवा की व्यवस्था
नालागढ़ 22 अक्टूबर,
हिम नयन न्यूज़ /ब्यूरो/ वर्मा
औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के खेड़ा में सिद्धार्थ स्पिनिंग मिल्स के पास 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक सनातन परिवार द्वारा श्री राम कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए शशि कौशल ने बताया कि कथा का वाचन पूज्य साध्वी रितंभरा जी के मुखारविंद से प्रतिदिन दोपहर बाद किया जाएगा।

आयोजक समिति के सदस्य राम गोपाल अग्रवाल ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खेड़ा से बद्दी और खेड़ा से नालागढ़ तक निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध रहेगी, जिससे सभी भक्तजन आसानी से कथा स्थल तक पहुँच सकेंगे।
उन्होंने कहा कि बस सेवा सभी श्रद्धालुओं को लाने-ले जाने के लिए नियमित रूप से संचालित होगी।

शशि कौशल ने बताया कि कोई भी भक्त इन बसों को मार्ग में संकेत देकर रोक सकता है और श्री राम कथा में शामिल हो सकता है। आयोजन के दौरान जलपान की व्यवस्था रहेगी, जबकि 30 अक्टूबर को कथा समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों के पहुंचने की संभावना है, और क्षेत्र में धार्मिक माहौल देखने को मिल रहा है।