/गडेरी युवा क्लब ने ‘एक शाम गडेरी के नाम’ से मनाई दीपावली

गडेरी युवा क्लब ने ‘एक शाम गडेरी के नाम’ से मनाई दीपावली

शिमला (हिमरी) 22 अक्तूबर ,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा

हिमरी पंचायत के गडेरी युवा क्लब ने दीपावली पर ‘एक शाम गडेरी के नाम’ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें पहाड़ी नृत्य, नाटी, गिद्दा, भांगड़ा व कथक जैसी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक़ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंजीनियर हरि कृष्ण हिमराल (निदेशक, एचपी राज्य सहकारी बैंक), एडीएम पंकज राय, रवि मेहता और शिवानी ठाकुर शामिल रहे।

इस अवसर पर महिला मंडल गडेरी ने नशा मुक्ति पर स्किट प्रस्तुत की।

इस अवसर पर हिमराल ने युवा क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए निरंतर सहयोग का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम का समापन महादेव पंडोई देवता की पूजा के साथ हुआ।