शिमला, 23 अक्तूबर ,
हिम नयन न्यूज/ब्यूरो/ वर्मा
हिमाचल प्रदेश राज्य चुनाव आयोग ने मंडी और चंबा जिलों की कुछ ग्राम पंचायतों में वर्ष 2025 के बजाय 2022 की प्रारूप मतदाता सूचियां तैयार किए जाने की गंभीर लापरवाही पर 9 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
आयोग ने कहा कि यह स्पष्ट रूप से उसके निर्देशों की अनदेखी है, जिसके चलते ग्राम पंचायतों की ड्राफ्ट मतदाता सूचियां त्रुटिपूर्ण पाई गईं।
आयोग ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन नहीं किया गया, जिससे चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता प्रभावित हुई है।
निलंबित अधिकारियों में भर्मौर विकास खंड (जिला चंबा) के सुभाग पंचायती निरीक्षक बलविंदर सिंह, पंचायत सचिव नीना देवी (ग्राम पंचायत ऑरा), गौरव कुमार (ग्राम पंचायत बाजोल), और राकेश कुमार (ग्राम पंचायत होली) शामिल हैं। वहीं निहरी विकास खंड (जिला मंडी) से पंचायती निरीक्षक आशीष कुमार, तथा पंचायत सचिव टेक चंद (ग्राम पंचायत झुंगी), ठाकुर दास (ग्राम पंचायत बेहली), इंदर सिंह (ग्राम पंचायत बोइक) और पवन कुमार (ग्राम पंचायत शेगल) को भी निलंबित किया गया है।
आयोग ने आदेश दिया है कि निलंबन अवधि के दौरान इन अधिकारियों का मुख्यालय उनके संबंधित जिलों के जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय में रहेगा।
साथ ही, मामले की विस्तृत जांच के लिए आयोग ने वरिष्ठ अधिकारियों को जांच अधिकारी नियुक्त किया है
विकास खंड भर्मौर के अधिकारियों की जांच अतिरिक्त उपायुक्त भर्मौर, जिला चंबा करेंगे।
विकास खंड निहरी के अधिकारियों की जांच उपमंडलाधिकारी (ना.) सुंदरनगर, जिला मंडी करेंगे।
आयोग ने दोनों जांच अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे 6 नवंबर 2025 तक अपनी विस्तृत जांच रिपोर्ट आयोग को प्रस्तुत करें।