नालागढ़ (बद्दी), 24 अक्तूबर ,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो /वर्मा
हिमाचल में पुलिस कल्याण सप्ताह के तहत पुलिस लाइन किशनपुरा में गगन हॉस्पिटल बद्दी के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। पुलिस अधीक्षक बद्दी के निर्देशन में हुए इस शिविर में लगभग 40 पुलिस कर्मियों व परिजनों की स्वास्थ्य जांच की गई।
शिविर में रक्तचाप, शुगर, बीएमआई, नेत्र व हृदय जांच की सुविधाएं उपलब्ध रहीं। चिकित्सकों ने प्रतिभागियों को जीवनशैली सुधार, संतुलित आहार व नियमित व्यायाम के सुझाव दिए।
एसपी बद्दी ने कहा कि “स्वस्थ पुलिस बल ही सशक्त समाज की नींव है।” उन्होंने गगन हॉस्पिटल टीम का आभार जताया और ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित करने की बात कही।










