नालागढ (बद्दी ) 11 अप्रैल,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /रजनीश ठाकुर
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 12 अप्रैल को बद्दी का दौरा करेंगे उनके आगमन के मद्देनजर विभागीय अधिकारियों ने अपनी खामियों को छुपाने के लिए आज से ही प्रयास शुरू कर दिए हैं । लोगो ने बताया कि जगह.जगह सड़क पर सफाई करवाई जा रही है पैच वर्क लगवाए जा रहे हैं आनन.फानन में सड़कों के गड्ढों को भरा जा रहा । सडक के किनारे हुए अतिक्रमण को हटाने का कार्य भी किया जा रहा है और कूड़े के ढेरों को उठाने पर जोर दिया दिया गया है । बद्दी नगर परिषद का आज सफाई अभियान जोरों शोरों से चल रहा है नगर परिषद के अधिकारी सफाई अभियान में इतने दुरुस्त हो गए हैं कि पूरे साल की सफाई एक ही दिन में कर देंगे
दूसरी तरफ आम लोगों से बद्दी में सफाई व सड़कों की व्यवस्था पर जब हिम नयन न्यूज के पत्रकार ने बात की तो आम लोगों ने निराशा भरे बयान ही दिए और कहा जब कोई वीआईपी की मूवमेंट क्षेत्र में होती है तो उनको दिखाने के लिए हर तरह का प्रयास किया जाता है लेकिन जब यहां से वीआईपी जाते हैं उसी समय हालात पुनः बदतर होने शुरू हो जाते है । लोगो ने बताया कि अधिकारी किसी तरह का र दर्द नहीं लेते ना ही अच्छा काम करते हैं । दूसरी तरफ लोगों का कहना था कि मुख्यमंत्री पहली बार दून विधानसभा आ रहे हैं ,मुख्यमंत्री से हमें काफी उम्मीदें हैं









