/राजकीय माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामशहर में सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का शुभारंभ

राजकीय माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामशहर में सात दिवसीय एनएसएस विशेष शिविर का शुभारंभ

रामशहर, 27 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो/ वर्मा

राजकीय माॅडल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामशहर में आज सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य प्रताप सिंह ठाकुर रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई, जिसके पश्चात प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को एनएसएस के महत्व के बारे में प्रेरक विचार साझा किए और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।

एनएसएस प्रभारी हरि सिंह ठाकुर ने स्वयंसेवियों को एनएसएस की कार्यप्रणाली, उद्देश्य और समाज सेवा से जुड़ी गतिविधियों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

इस सात दिवसीय शिविर में 14 छात्र और 24 छात्राएं भाग ले रही हैं। शिविर का आयोजन 2 नवंबर 2025 तक चलेगा।

कार्यक्रम का संचालन हिंदी प्रवक्ता श्री ईश्वर दास शर्मा ने किया। इस अवसर पर सुरेंद्र ठाकुर, विनय शर्मा, विवेक सूद, शैलजा शर्मा, सपना कश्यप, सुनीता देवी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।