/धर्मपुर मेंअर्की के युवक से 4.68 ग्राम चिट्टा बरामद।

धर्मपुर मेंअर्की के युवक से 4.68 ग्राम चिट्टा बरामद।

सोलन 3 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा

सोलन पुलिस ने गत दिवस गुप्त सूचना पर टोल प्लाजा सनवारा के पास कार्रवाई करते हुए सुनील कुमार (30) पुत्र राजु राम, निवासी सुणी,चाखड ,तहसील अर्की, जिला सोलन को 4.68 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) सहित पकडने का दावा किया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक़ आरोपी नशा धर्मपुर व सोलन क्षेत्र में युवाओं तक पहुँचाने की फिराक में था।

उसके खिलाफ FIR नं. 0179/2025, धारा 21 ND&PS Act के तहत पुलिस थाना धर्मपुर में मामला दर्ज कर लिया है।

आरोपी पर पहले भी लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज है। मामला जांचाधीन है।