/“मीट द प्रेस” में बोले जयराम ठाकुर — झूठी गारंटियों से नहीं, अच्छी नीयत से चलती है सरकार

“मीट द प्रेस” में बोले जयराम ठाकुर — झूठी गारंटियों से नहीं, अच्छी नीयत से चलती है सरकार

चंडीगढ़ 03 नवम्बर ,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/ वर्मा

चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित “मीट द प्रेस” कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसका इंडी अलायंस बिहार में भी हिमाचल जैसी झूठी गारंटियों से जनता को गुमराह कर रहा है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि सेवा और विकास के लिए मंदिरों में कसमें खाने या झूठे वादे करने की नहीं, बल्कि सच्ची नीयत की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने बिना किसी गारंटी के गृहिणी सुविधा योजना, हिमकेयर, सहारा, शगुन, स्वावलंबन और फ्री बिजली-पानी जैसी योजनाएं लागू कीं, जबकि मौजूदा सरकार सिर्फ प्रचार कर रही है।

पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि यह सरकार पत्रकारों पर मुकदमे दर्ज करने में रिकॉर्ड तोड़ चुकी है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि “जंगली मुर्गा” की खबर लगाने वाले पत्रकारों पर कार्रवाई हुई, जबकि असली दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई — यह सरकार की तानाशाही प्रवृत्ति को दर्शाता है।

धारा 118 पर उन्होंने आरोप लगाया कि इसके नाम पर सत्ता संरक्षित माफिया सक्रिय हैं जो लोगों से उगाही कर रहे हैं। साथ ही कहा कि प्रदेश में नशे का फैलाव और अवैध खनन गंभीर समस्या बन चुके हैं, जिन पर सरकार नियंत्रण नहीं कर पा रही।

कार्यक्रम के अंत में जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस की नीयत खराब है, इसलिए जनता अब झूठी गारंटियों नहीं, सच्चे विकास की उम्मीद कर रही है, और बीजेपी जनता के विश्वास पर खरा उतरती रहेगी।