/भाजपा की दो दिवसीय प्रदेश कार्यशाला बद्दी में शुरू — बिंदल ने कांग्रेस पर कड़ी टिप्पणी की

भाजपा की दो दिवसीय प्रदेश कार्यशाला बद्दी में शुरू — बिंदल ने कांग्रेस पर कड़ी टिप्पणी की

नालागढ़(बद्दी) 05 नवंबर
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /वर्मा

औद्योगिक नगरी बद्दी में भाजपा की दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय कार्यशाला आज प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुई।

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर तथा संगठन महामंत्री सिद्धार्थन उपस्थित रहें।

मिली जानकारी के मुताबिक डॉ. बिंदल ने कहा कि कार्यशाला के पहले सत्र में पार्टी के युवा, महिला, किसान, अनुसूचित जाति, ट्राइबल, अल्पसंख्यक और ओबीसी — इन सात मोर्चों को चुस्त-दुरुस्त करने पर जोर दिया गया।

दूसरे सत्र में प्रदेश पदाधिकारियों, मीडिया, सोशल मीडिया व आईटी प्रकोष्ठ के प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित किया गया।

उन्होंने बताया कि 6 नवंबर को प्रकोष्ठों के लिये विशेष सत्र होंगे और पूरे संगठन को बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक चुनावी तैयारियों के अनुरूप मजबूत किया जाएगा।

कार्यशाला के दौरान डॉ. बिंदल ने कांग्रेस सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए आरोप लगाया कि तीन वर्ष पूर्व झूठ और फरेब के सहारे सत्ता में आई यह सरकार “इतिहास की सबसे निकम्मी सरकार” साबित हुई है।

उन्होंने बेरोजगारी, बंद संस्थान, आपदा प्रबंधन में कथित चूक और विकास की धीमी गतिको लेकर सरकार की नीतियों की आलोचना की और कहा कि भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव (2027) के लिये पूरी तैयारी कर रही है।

डॉ. बिंदल ने यह भी कहा कि कार्यशाला के माध्यम से पार्टी “टेक-ऑफ” करेगी और सभी प्रकोष्ठों व पदाधिकारियों को सामाजिक एवं पेशेवर वर्गों में सक्रिय कर वोट-बेस विस्तारित करने की रणनीति पर काम करेगा।