/संध्याए स्थित प्राचीन सतगुरु कबीर साहेब मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन

संध्याए स्थित प्राचीन सतगुरु कबीर साहेब मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन

लोगों ने भारी संख्या में अपने परिवार सहित नवाया शीश

बद्दी 5 नवंबर,

हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /वर्मा

हरियाणा के गांव संध्याए स्थित विराजमान प्राचीन सतगुरु कबीर साहेब मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।


इस मौके पर कबीर मंदिर के महंत कुलदीप कुमार, सेवादार सुभाष चंद्र, जीवनदास, कुलभूषण, कुलवीर सिंह, निर्मल सिंह गोगी, चन्नू सिंह, जग्गा, सुशीला दासी, किरण देवी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी गांव संध्याएं में विराजमान प्राचीन सतगुरु कबीर साहेब मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया की भंडारे के दौरान कबीर साहेब जी की वाणी का गुणगान किया गया। उन्होंने बताया कि यहां पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश आदि स्थानों से यहां भारी संख्या में अपने परिवार सहित शीश नवाते है।


सतगुरु कबीर मंदिर के प्रमुख महंत कुलदीप कुमार ने बताया की यह भंडारा उनके पूजनीय पिता स्वर्गीय किशोरी लाल जी द्वारा कई वर्षों पहले शुरू किया गया है जो आगे भी जारी रहेगा।