/आज पूरी पत्रकारिता शर्मसार है !

आज पूरी पत्रकारिता शर्मसार है !

सोलन 12 नवंबर,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/मनमोहन सिंह

हमारी पत्रकारिता सीधी रसातल में जा रही है।भ्रम फैलाने और सच्चाई को छुपा कर अपने एजेंडे के अनुसार खबरें देने की लिए बदनाम पत्रकारिता ने जिस तरह फिल्म कलाकार धर्मेंद्र के देहांत की खबर चला दी उसने पत्रकारों को शर्मसार कर दिया।

मुझे याद है और हमारे ज़माने में जिन लोगों ने पत्रकारिता की है वे जानते हैं कि उस समय अगर खबर में छोटी सी गलती रह जाती थी तो नौकरी चली जाती थी। हम लोग बार बार क्रॉस चेक करके खबर चलते। मगर अब तो किसी ने धर्मेंद्र जैसे कलाकार के बारे में खबर देते समय उसकी पुष्टि करना भी ज़रूरी नहीं समझा।

किसी ने नहीं सोचा कि इस खबर का क्या असर होगा। जब मैं जनसत्ता में कार्य कर रहा था तो उस समय की दो घटनाएं मुझे याद हैं।

पहली तो मनीमाजरा के पास एक मंदिर को गिराए जाने की थी। हमारे एक स्ट्रिंगर ने बिना पुष्टि किए एक खबर भेज दी कि प्रशासन ने मानसदेवी के पास एक छोटा सा मंदिर गिरा दिया है। जबकि जो गिराया गया वह मंदिर नहीं था।

दूसरी खबर इंडियन एक्सप्रेस की थी जिसमें सोलन स्थित सलमान रुश्दी के घर के जल जाने से जुड़ी थी। हालांकि सोलन वाली खबर रिपोर्टर की अंग्रेज़ी भाषा को डेस्क के न समझ पाने की वजह से छप गई थी, पर इन दोनों घटनाओं में रिपोर्टर्स को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी थी।

मुझे नहीं पता कि धर्मेंद्र वाली इस खबर के लिए किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई है या नहीं लेकिन गैरज़िम्मेदारी और जल्दबाजी की इससे बड़ी मिसाल नहीं हो सकती।

खास कर सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें अक्सर देखने को मिलती हैं। हालांकि सोशल मीडिया की खबरों को ज़रूरी नहीं कि कोई पत्रकार ही चला रहा हो, पर आम लोगों तक इसकी पहुंच आसानी से हो जाती है।

यह कोई पत्रकारिता नहीं, पर सब चल रहा है। किसी पर कोई नकेल नहीं है। अखबारों और टीवी चैनल्स की ख़िलाफ़ तो कार्रवाई हो सकती है पर सोशल मीडिया का क्या करें?

आज पत्रकारिता में एक दौड़ है। ” सबसे पहले ” के चक्कर में बहुत से अपुष्ट समाचार हम तक पहुंच जाते हैं। कुछ भी हो, किसी ने किया हो, किस भी हालात में हो, पर आज पूरी पत्रकारिता शर्मसार है।