/नारी सम्मान, सशक्तिकरण और योग की पहचान के लिए प्रधानमंत्री मोदी का योगदान अतुलनीय – जयराम ठाकुर

नारी सम्मान, सशक्तिकरण और योग की पहचान के लिए प्रधानमंत्री मोदी का योगदान अतुलनीय – जयराम ठाकुर

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर 1 दिसंबर को विधानसभा घेरेगी भाजपा

हमीरपुर 12 अक्तूबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा

हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लंबलू मैदान में हिमाचल योगासन स्पोर्ट्स जिला हमीरपुर द्वारा आयोजित अस्मिता वुमेन सिटी लीग और महिला सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने योग के प्रचार, प्रसार और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने में तथा मातृशक्ति सशक्तिकरण की दिशा में अतुलनीय कार्य किए हैं। प्रधानमंत्री ने सत्ता संभालने के 6 महीने के भीतर ही 21 जून को यूनाइटेड नेशन जनरल असेंबली द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित करवाया।


सबसे बड़ी बात उनके इस प्रस्ताव को 177 देशों का समर्थन मिला। देश में योग स्पोर्ट को उन्होंने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा मान्यता दी गई। जिससे योग स्पोर्ट्स के क्षेत्र में देश के युवाओं का रुझान बढ़ा। आज योग देश वासियों के स्वास्थ्य और आर्थिकी को सुदृढ़ करने का काम कर रहा है। इसी तरह महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए दर्जनों योजनाएं उनके द्वारा चलाई गई।

नारी शक्ति वंदन अधिनियम के जरिए महिलाओं को विधायिका में 33% आरक्षण की व्यवस्था की जो लंबे समय से लंबित थी। मातृशक्ति की सशक्तिकरण के लिए उनके द्वारा 10 हजार से एफपीओ बनाए गए। 4 करोड़ लखपति दीदी बनाने के लक्ष्य की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री द्वारा किए गए काम नारी सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर है।