नालागढ़ (रामशहर) 14 नवम्बर
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा
न्यू शिवालिक पब्लिक हाई स्कूल रामशहर में आज बाल दिवस बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि थाना प्रभारी रामशहर विनोद कुमार ने शिरकत की।

कार्यक्रम के दौरान स्कूल के अध्यक्ष महेंद्र कुमार तथा मुख्य अध्यापक कैप्टन कमल कुमार ने मुख्य अतिथि का साल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।

बाल दिवस के अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। साथ ही विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिनमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
मुख्य अतिथि विनोद कुमार ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन, व्यक्तित्व और बच्चों के प्रति उनके स्नेह पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को उनके पदचिह्नों पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने बच्चों के प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए।
इस अवसर पर स्कूल स्टाफ, अभिभावकगण, स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ थाना रामशहर के कुछ कर्मचारी भी उपस्थित रहे।








