राष्ट्रीय राजमार्ग चंबा-भरमौर की बहाली में विभाग के प्रयासों की सराहना की,
चंबा 14 नवंबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो /वर्मा
उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने जिला चंबा के दो दिवसीय प्रवास के प्रथम दिन आज क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्ग चंबा – भरमौर का विस्तृत निरीक्षण किया तथा राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के उच्च अधिकारियों को महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश देते हुए अत्यधिक क्षतिग्रस्त स्थलों को प्राथमिकता के आधार पर ठीक करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर केवल सिंह पठानिया ने कहा कि गत वर्षा ऋतु के दौरान चंबा भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग को बड़ी मात्रा में क्षति हुई थी मगर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने जिस प्रकार दिन-रात कड़ी मेहनत करके इस सड़क मार्ग को रिकॉर्ड समय अवधि में बहाल किया है वह अपने आप में काबिले तारीफ है।
उन्होंने कहा कि इस सड़क मार्ग के क्षतिग्रस्त हिस्सों को ठीक करने के लिए हाल ही में लगभग 42 करोड स्वीकृत हुए हैं जबकि 97 करोड़ रुपए का एक एस्टीमेट विभाग द्वारा संबंधित मंत्रालय को भेजा गया है जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद इस सड़क मार्ग के बहाली कार्य में और अधिक तेजी आएगी।

उन्होंने कहा कि इस निरिक्षण दौरे के उपरांत चंबा भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग की मुरम्मत से संबंधित मामला प्रदेश के मुख्यमंत्री के ध्यान में भी लाया जाएगा ताकि शेष कार्यों को रिकॉर्ड् समय में पूरा करते हुए इस सड़क मार्ग को पहले से भी अधिक बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने बग्गा के समीप रुगड़ी नाला, चुड़ी, धरवाला तथा लोथल सहित सभी प्रमुख क्षतिग्रस्त स्थानों के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग के कई अन्य क्षतिग्रस्त स्थलों का विस्तृत निरीक्षण करते हुए विभागीय अधिकारियों को कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त राष्ट्रीय राजमार्ग की बहाली तथा मुरम्मत की दिशा में किए गए प्रयासों बारे केवल सिंह पठानिया को विस्तृत जानकारी दी तथा भविष्य में इसे और बेहतर बनाने के लिए तैयार कार्य योजना बारे भी अवगत करवाया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधीक्षण अभियंता मनीष सहगल, अधिशासी अभियंता मीत शर्मा, भटियात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय कंवर, हिमाचल पथ परिवहन निगम के निदेशक मंडल के सदस्य एडवोकेट सुरजीत भरमौरी,गज पावर हाउस के अधिशासी अभियंता सुभाष शर्मा तथा सेवानिवृत्त तहसीलदार भुवनेश सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।








