विद्यार्थियों ने सहज योग के माध्यम से अनुभव किया शांति का स्पर्श
कांगड़ा, 21 नवंबर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो /वर्मा
श्री माताजी निर्मला देवी द्वारा स्थापित सहज योग के अंतर्गत आज जिला कांगड़ा के तीन विद्यालयों में आत्मसाक्षात्कार कार्यक्रम आयोजित किए गए।

यह जानकारी देते हुए हिमाचल सहज योगा समन्वयक मन्हास ने बताया कि यह कार्यक्रम लिटिल फ्लॉवर सीनियर सेकेंडरी स्कूल दुराना, जीएमएस दुराना और जीपीएस लापियाना में सफलतापूर्वक आयोजित किए गए ।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को सहज योग की मूल शिक्षाओं से अवगत कराया गया तथा आत्मसाक्षात्कार के माध्यम से आंतरिक शांति, ध्यान और आत्मजागरूकता का अनुभव करवाया गया।
बच्चों और शिक्षकों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इसे अत्यंत लाभदायक बताया।

विद्यालय प्रबंधन और आयोजकों ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम छात्रों के मानसिक संतुलन, ध्यान क्षमता और सकारात्मक सोच के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।










