नई तारीख जल्द घोषित होगी
सोलन(अर्की) 24 नवम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/वर्मा
सोलन जिले के सरयाँज बाड़ी धार रोड पर निर्माण कार्य जारी रहने और मार्ग को वाहनों के लिए अस्थायी रूप से बंद किए जाने के चलते बाड़ी में आयोजित होने वाला परगनावासी भंडारा ‘जग’ फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बाडदेव मंदिर समिति के सदस्य मास्टर जगदीश ठाकुर ने बताया कि परगने का जग, जो दिनांक 26 नवंबर 2025 को निर्धारित किया गया था, उसे वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनज़र स्थगित किया गया है।
उन्होंने कहा कि सड़क कार्य के चलते यातायात पूरी तरह बाधित है और श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
उन्होंने बताया कि समिति ने निर्णय लिया है कि कार्यक्रम की नई तारीख निर्माण कार्य की स्थिति को देखते हुए जल्द तय की जाएगी, और इसकी आधिकारिक सूचना अलग से जारी की जाएगी।









