/आगामी वीरवार को लगाएगी नालागढ़ ( खेड़ा) लंगर समिति ,पीजीआई में लंगर ,

आगामी वीरवार को लगाएगी नालागढ़ ( खेड़ा) लंगर समिति ,पीजीआई में लंगर ,

नालागढ़ 26 नवंबर,
हिम नयन न्यूज/ ब्यूरो/ वर्मा

पीजीआई में आए मरीजों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए नालागढ़ के खेड़ा लंगर समिति द्वारा इस माह के अंतिम वीरवार को पीजीआई चंडीगढ़ में लंगर सेवा का आयोजन किया जा रहा है।

लंगर सेवा समिति द्वारा यह सेवा पिछले कई वर्षों से निरंतर रूप से चलाई जा रही है, जिससे सैकड़ों जरूरतमंद लोग लाभान्वित होते हैं।

समिति के सदस्य अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि लंगर सेवा की तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं। आवश्यक सामग्री को एकत्रित कर उसे पकाने की व्यवस्थाएं की जा रही हैं, ताकि निर्धारित समय पर लंगर सुचारू रूप से लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि हर माह की तरह इस बार भी भोजन वितरण के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है।

अनिल कुमार ने कहा कि इस सेवा को समाज के लोगों का भरपूर सहयोग मिलता है।

लोग अपनी-अपनी सामर्थ्य के अनुसार सामग्री, धनराशि या श्रमदान देकर इस धार्मिक व सामाजिक सेवा में योगदान देते हैं। समिति का उद्देश्य है कि पीजीआई में आने वाले मरीजों और उनके अटेंडेंट्स को भोजन की कमी का सामना न करना पड़े।

समिति ने सभी सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह सेवा आगे भी इसी तरह निरंतर जारी रहेगी।