/नशा मुक्त बनाने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक – एसडीएम नरेन्द्र आहलूवालिया

नशा मुक्त बनाने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक – एसडीएम नरेन्द्र आहलूवालिया

नालागढ़ 28 नवंबर,
हिम नयन न्यूज़/ब्यूरो/वर्मा

नालागढ़ उपमंडल में चल रहे एंटी-चिट्टा जागरूकता अभियान के तहत विभिन्न स्कूलों में नशा निवारण से संबंधित गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।

उपमंडलाधिकारी नरेन्द्र आहलूवालिया ने कहा कि नशे के विरुद्ध लड़ाई तभी सफल होगी जब विद्यार्थी जागरूक होकर समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित करेंगे।

उन्होंने बताया कि नशा विरोधी संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कई स्कूलों में विद्यार्थियों ने रैलियां, शपथ समारोह, नारा लेखन, विज्ञापन निर्माण, भाषण प्रतियोगिताएं और चित्रकला जैसी गतिविधियों में भाग लिया। आहलूवालिया ने कहा कि बच्चों की भागीदारी समाज को सही दिशा देने का महत्वपूर्ण कदम है।

एसडीएम ने सभी शिक्षण संस्थानों, पंचायत प्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों और विभागों से आग्रह किया कि वे प्रदेश सरकार द्वारा 31 मार्च 2026 तक संचालित किए जा रहे अभियान की साप्ताहिक गतिविधियों में सक्रिय सहयोग दें।

उन्होंने कहा कि नालागढ़ को नशा मुक्त बनाने के लिए सामूहिक प्रयास अनिवार्य हैं।

आज नालागढ़ के स्कूलों में आयोजित कार्यक्रमों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नालागढ़, बाह, गीतांजलि स्मार्ट स्कूल सहित कई स्कूलों में प्रार्थना सभा के दौरान नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। आर्यन पब्लिक स्कूल झि़ड़ीवाला में भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें छात्रों ने नशे के दुष्परिणामों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

न्यू ज्ञान धाम पब्लिक स्कूल और टीनी टोड्स पब्लिक स्कूल, दत्तोवाल में छात्रों ने चित्रकला के माध्यम से नशामुक्त समाज का संदेश दिया।