पुलिस ने किए 42 चालान
नालागढ़/बद्दी, 2 दिसम्बर।
हिम नयन न्यूज ब्यूरो – वर्मा
बद्दी पुलिस ने आज एंटी चिट्टा अभियान के अंतर्गत तंबाकू उत्पादों की अवैध बिक्री पर रोक लगाने के लिए शैक्षणिक संस्थानों के आसपास विशेष चेकिंग अभियान चलाया। अभियान का उद्देश्य बच्चों और युवाओं को तंबाकू की हानिकारक आदतों से सुरक्षित रखना और अवैध बिक्री करने वालों पर सख्त कार्रवाई करना था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा ने बताया कि जिले के विभिन्न थानों की टीमों ने संयुक्त रूप से लगभग 150 दुकानों की जांच की। जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर COTPA एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की गई।

आज की इस विशेष चेकिंग के दौरान कुल 42 चालान जारी किए गए और ₹4300 का जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने स्पष्ट किया कि ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे, ताकि क्षेत्र में तंबाकू उत्पादों की अवैध बिक्री और उपयोग पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।

बद्दी पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे इस अभियान में सहयोग करें और तंबाकू उत्पादों की अवैध बिक्री की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि बच्चों और युवाओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।








