/04 दिसम्बर को बद्दी क्षेत्र में रहेगी विद्युत आपूर्ति बंद।

04 दिसम्बर को बद्दी क्षेत्र में रहेगी विद्युत आपूर्ति बंद।

सोलन, 02 दिसम्बर,
हिम नयन न्यूज़/ ब्यूरो/ वर्मा

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड बद्दी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते 04 दिसम्बर 2025 को बद्दी क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी। यह जानकारी वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता दीपक वर्मा ने जारी की है।

दीपक वर्मा के अनुसार 04 दिसम्बर को प्रातः 09:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक जिन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी, वे इस प्रकार हैं—
गुरूमाजरा, हररयापुर, चुनरी, अक्कांवाली, मलकुमाजरा, किशनपुरा, बांग्ला बेली, बेरीवाला, फौजी कॉलोनी, खरूणी, टाहलीवाला, मानपुरा, निचला थाना, तथा इन सभी क्षेत्रों की औद्योगिक इकाइयाँ।

उन्होंने संबंधित क्षेत्रों के सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है और रखरखाव कार्य में सहयोग देने हेतु अग्रिम धन्यवाद भी प्रकट किया है।