कांगड़ा 14 अप्रैल
हिम नयन न्यूज /ब्यूरो / रजनीश ठाकुर

भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती के मौके पर प्रदेश भर में सुक्खू सरकार और उनके मंत्री विधायक श्रद्धांजलि कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में नगरोटा बगवां के कांग्रेस विधायक एवं कैबिनेट मंत्री रैंकआर एस बाली भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेते नजर आए.आर एस बाली ने भी बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

नगरोटा बगवां की खर्ट पंचायत में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर हिमाचल प्रदेश श्री गुरु रविदास महासभा ने कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस मौके पर आर एस बाली पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

इतना ही नहीं नगरोटा बगवां पहुंचने से पहले सुबह-सुबह आर एस बाली ने मजदूर कुटिया कांगड़ा में जनता की समस्याएं भी सुनीं. इस दौरान मजदूर कुटिया में लोग काफी मात्रा में पहुंचे हुए थे. RS बाली ने लोगों से बातचीत कर उसी वक्त कई समस्याएंओं का समाधान भी कर दिया.
